Earthquake: Video में देखें, Delhi NCR समेत पंजाब-हरियाणा में भी महसूस हुए झटके...दरवाजे-खिड़कियां कड़कने लगीं

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 08:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR में आज सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। झटके इतने जोरदार थे कि लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। कई जगहों पर दरवाजे और खिड़कियां कड़कने लगीं, वहीं कुछ इलाकों में कारें भी हिलती नजर आईं।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई, जिसका केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। भूकंप की गहराई महज 5 किलोमीटर होने के कारण झटके अपेक्षाकृत अधिक महसूस किए गए।

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, रोहतक और बहादुरगढ़ सहित कई इलाकों में भूकंप का असर देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इस भूकंप के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें घरों के सामान हिलते और लोग बाहर भागते नजर आ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। चंडीगढ़ में भी भूकंप महसूस किया गया। दिल्ली पुलिस ने भूकंप के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 112 पर कॉल करके मदद मांगी जा सकती है।

विशेषज्ञों के अनुसार, चूंकि भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था, इसलिए झटके अन्य भूकंपों की तुलना में अधिक तीव्र महसूस किए गए। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं है, लेकिन लोग अभी भी दहशत में हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News