बैन के बाद जमात पर अब एक और क्रैकडाउन, सील की जा रही हैं इमारतें, घर और स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 12:18 PM (IST)

श्रीनगर : भारत सरकार द्वारा जमात-ए-इस्लामी पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाने के बाद सरकार ने अब संगठन पर क्रैकडाउन शुरू कर दिया है। जमात पर सन्देह है कि वो आतंकी संगठन हिज्बुल से फंडिंग लेता है। अब संगठन के 70 परिसरों को चिन्हित किया गया है जिनको सील किया जा रहा है अथवा किया जाएगा। वहीं जम्मू कश्मीर में उसकी 52 करोड़ी की संपत्ति को भी फ्रीज किया जाएगा।

PunjabKesari
कश्मीर में आतंक निरोधी ऑपरेशनों को चलाने के लिए जमात के कई नेताओं के हिरासत मे लिया गया है। संगठन के स्कूलों, इमारतों और नेताओं के घरों को सील किया जा रहा है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच बड़े तनाव के बाद सरकार ने यह फैसला लिया था जिसका कश्मीर के मुख्यधारा वाले नेताओं ने भी विरोध किया। इससे पहले अलगाववादियों पर एनआईए की गाज गिर चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News