माकपा ने लगाया पश्चिम बंगाल में धांधली का आरोप,चुनाव आयोग से की निर्णायक हस्तक्षेप की मांग

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 06:03 PM (IST)

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में रविवार को सातवें चरण के मतदान में बड़े पैमाने पर धाँधली का आरोप लगाते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आज चुनाव आयोग से ‘निर्णायक हस्तक्षेप' की मांग की। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा ‘मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनिल अरोड़ा जी से बात कर उन्हें दमदम, डायमंड हार्बर, कोलकाता उत्तर और जाधवपुर में बड़े पैमाने पर धांधली और हिंसा के बारे में बताया। उन्होंने हमें आश्वस्त किया है। हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव के अंतिम चरण में चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि लोगों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करने दिया जाएगा।'

माकपा नेता ने बताया कि डायमंड हार्बर, दमदम और उत्तरी कोलकाता में केंद्रीय बलों के जवान नहीं है।‘लोकतंत्र के अपहरण' को रोकने की कोई कोशिश नहीं हो रही। कारर्वाई की मांग करते हुए उन्होंने लिखा ‘निर्वाचन आयोग मूक दर्शक बनकर नहीं रह सकता। उसे निर्णायक हस्तक्षेप करना होगा। इन इलाकों में लोग स्वयं हिंसा का विरोध कर अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं।'येचुरी ने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्य में सात चरणों में चुनाव कराने के पीछे तर्क दिया था कि इसकी वजह ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष' चुनाव सुनिश्चित करना है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में चुनाव आयोग द्वारा मतदान की सबसे निराशाजनक निगरानी इस बार हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News