राहुल गांधी की फटकार के बाद सी पी जोशी ने मांगी माफी

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कड़ी फटकार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सी पी जोशी ने अपने धर्म संबंधी बयान पर माफी मांग ली है।  राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। 
PunjabKesari

जोशी ने अपने बयान में कहा था कि धर्म के बारे में केवल ब्राह्मण जानते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री गैर ब्राह्मण और सुश्री भारती को लोधी बताया। इसे लेकर जोशी और कांग्रेस की तीखी आलोचना हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष की नाराजगी को देखते हुए जोशी ने कहा कि मेरे बयान से अगर समाज के किसी वर्ग को दुख पहुंचा हो तो मैं कांग्रेस के आदर्शों और कार्यकताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनसे माफी मांगता हूं।

PunjabKesari
कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की विचारधारा नहीं है और वह धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं को जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए बयान देने चाहिए। राहुल गांधी ने जोशी को माफी मांगने के लिये भी कहा था। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News