अमेरिका के स्टोर में बिक रहे भारतीय गोबर के उपले, पैकेट पर लिखा 'खाने के लिए नहीं'

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 02:46 PM (IST)

वॉशिंगटनः भारत में लोगों के लिए रोजी रोटीऔर ईंधन का साधन गोबर के उपले अब अमेरिका तक जा पहुंचे हैं। क्योंकि ये भारतीय गोबर के उपले अमेरिका के स्टोर में बेचे जा रहे हैं। इस अनोखी चीज की तस्वीर समर हलर्नकार नामक एक शख्स ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है।

PunjabKesari

ट्वीट में लिखा गया है कि ये पैकेट समर के कजिन को अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी में एक किराने के स्टोर पर दिखा था। पैकेट पर कीमत लिखी हुई थी 2.99 अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 200 रुपये, साथ में लिखा था ‘भारत का उत्पाद’ और ‘केवल धार्मिक उद्देश्य के लिए, खाने के लिए नहीं।

PunjabKesari

पैकेट में गाय के 10 उपले हैं और साथ ही लिखा है कि ये भारत का प्रोडक्ट है। हलर्नकार ने अपने ट्वीट में एक सवाल भी किया उन्होंने पूछा, ''क्या ये देसी गाय के हैं या फिर कहीं और की गाय के उपले हैं?'' इस पर लोगों ने तरह-तरह के जवाब दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News