कोविड महामारी: केन्या में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 12:46 AM (IST)

नैरोबीः केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सुपरमाकेर्ट, खुले बाजार, हवाई जहाज, ट्रेन और सार्वजनिक परिवहनों सहित सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय में कैबिनेट सचिव मुताही कागवे ने कहा कि कार्याल, पूजा घर और राजनीतिक बैठकों में नागरिकों को मास्क पहनना आवश्यक होगा। 

कागवे के अनुसार देश में कोविड -19 सकारात्मकता दर मई की शुरुआत में सप्ताहिक औसत 0.6 प्रतिशत से बढ़कर वर्तमान 10.4 प्रतिशत हो गई है। इसलिए स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव रोकने के लिए कठोर उपायों की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि राजधानी नैरोबी में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण में तेज वृद्धि से सभी को चिंतित होना चाहिए और हमें सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News