Covid-19: देश में अब तक 95.82 करोड़ लोगों को लगाई गई वैक्सीन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 06:02 AM (IST)

नई दिल्लीः देश में सोमवार को 59 लाख से ज्यादा खुराक दिए जाने के साथ अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 95.82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देर रात अंतिम रिपोर्ट के आंकड़े जोड़ने के साथ सोमवार को टीके की दी गई खुराकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। 
PunjabKesari
देश में 16 जनवरी से पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई थी। इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ। वहीं, एक मार्च से वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ। एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए यह अभियान आरंभ हुआ। बाद में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हुई। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News