कोविड-19: महाराष्ट्र में 6,017 नए मामले, 22 फरवरी के बाद सबसे कम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 01:26 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में सोमवार को 6,017 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जो 22 फरवरी के बाद सबसे कम है। इन नए मामलों के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 62,20,207 तक पहुंच गए, जबकि 66 मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,27,097 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से हुई नई मौतें पिछले एक सप्ताह में सबसे कम हैं। 

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 13,051 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 59,93,401 हो गई। राज्य में अब 96,375 कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 96.35 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के हिंगोली, वर्धा और भंडारा जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं पाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News