कोविड-19: कर्नाटक में 32,793, केरल में 17,755 और तेलंगाना में 1,963 मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 10:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेज वृद्धि देखी गई और 32,793 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा सात रोगियों की मौत हुई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 31,86,040 और मृतकों की तादाद 38,418 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि कर्नाटक में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,69,850 है। 4,273 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,77,743 हो गई है। वहीं, केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,755 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 53,51,583 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

केरल में 106 रोगियों की मौत भी हुई, जिसके बाद मृतकों की तादाद 50,674 हो गई। विज्ञप्ति में कहा गया है, ''राज्य में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 90,649 है, जिनमें से चार प्रतिशत रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। '' इस बीच, 3,819 आज लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 52,18,681 हो गई है।

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,963 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7, 07,162 हो गई। इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 4,054 तक पहुंच गई है। एक बुलेटिन में आज शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़ें उपलब्ध कराते हुए बताया गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 1,075 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 168 और मल्काजगिरि में 150 लोग संक्रमित मिले। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 1,620 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 6, 81,091 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 22,017 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News