लोकायुक्त ने कर्नाटक के एक मंत्री के करीबी की संपत्तियों पर की छापेमारी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 02:34 PM (IST)
नेशनल डेस्क। लोकायुक्त अधिकारियों ने बुधवार को कर्नाटक आवासीय विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी सरदार सरफराज खान से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी ली। सरफराज खान को कर्नाटक के आवासीय, हज और वक्फ मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान का करीबी माना जाता है।
एक लोकायुक्त अधिकारी ने बताया, ‘‘आज बेंगलुरु में सहकारी विभाग निदेशालय से आवासीय विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात सरदार सरफराज खान से जुड़े परिसरों की तलाशी ली जा रही है।'' सरफराज खान पहले वृहद बेंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) में संयुक्त आयुक्त थे।
