बिहार से पटना की दूरी तय करना होगा आसान

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 04:23 PM (IST)

पटना : केंद्र और बिहार सरकार ने दूसरे दर्जे के शहरों को राजधानी के हवाई अड्डों से जोड़ने की पहल शुरू करके लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें केंद्र और राज्य के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।

पूर्णिया, गया, दरभंगा और किशनगंज से एयर कनेक्टविटी शुरू हो जायेगी। इसके बाद बिहार के लोगों के लिए पटना की दूरी तय करना बहुत ही आसान हो जाएगा। बैठक में अंजनी कुमार सिंह, नगर विमानन मंत्रालय के सचिव आरएन चौबे, एयरपोर्ट ऑथरिटी के चेयरमैन डॉ. जीपी महापात्रा, कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News