Taj Mahal के किनारे कपल की खो गई थी ‘अनमोल’ चीज, 3 महीने बाद मिली वापस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आगरा से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है जहां गुरुग्राम से आगरा घूमने आए एक कपल को तीन महीने बाद अपनी खोई हुई पालतू डॉगी वापस मिली। यह डॉगी जिसका नाम "ग्रे हाउंड" था होटल से गुम हो गई थी। इस कपल ने अपने पालतू डॉगी को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किया था और इसके लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

PunjabKesari

 

 

क्या हुआ था हादसा?

दरअसल दीपायन घोष और कस्तूरी पात्रा जो कि गुरुग्राम के निवासी हैं दिवाली के लंबे वीकेंड में ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आए थे। उनके साथ उनके दो पालतू डॉगी, वूफ और ग्रे हाउंड भी थे। 3 नवंबर की सुबह वे फतेहपुर सीकरी घूमने गए थे जबकि होटल में उनका डॉगी ग्रे हाउंड पट्टा खिसकाकर होटल से बाहर निकल गई। होटल से कॉल आया कि डॉगी गायब हो गई है। कपल ने तुरंत खोज शुरू की लेकिन डॉगी का कुछ पता नहीं चला।

कपल की निरंतर तलाश

कपल ने डॉगी को ढूंढने के लिए ताजमहल के आसपास, गली-गली, पार्क और जंगल में खोज की। वे 15 दिन तक लगातार आगरा में रहे लेकिन डॉगी का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने होटल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया लेकिन डॉगी का कोई पता नहीं चल पाया। वे निराश नहीं हुए और हर सप्ताह आगरा लौटकर डॉगी की तलाश जारी रखी।

 

यह भी पढ़ें: साल भर बंद रहने वाला वो मंदिर जहां शिवलिंग की जगह होती है बरगद के पेड़ की पूजा, जानें इसके पीछे की रहस्यमय Story!

 

तीन महीने बाद मिली डॉगी

तीन महीने तक तलाश जारी रखने के बाद एक गाइड ने कपल को फोन किया और बताया कि मेहताब बाग में एक डॉगी घूम रही है जो शायद उनकी डॉगी हो सकती है। 10 साल की डॉगी आखिरकार मेहताब बाग में मिली। हालांकि डॉगी की हालत बहुत खराब हो गई थी क्योंकि वह कई दिनों से खाना नहीं खा रही थी। फिर भी कपल को अपनी डॉगी को देखकर बहुत खुशी हुई और उन्होंने उसे अपने साथ वापस गुरुग्राम ले लिया।

कपल की खुशी का ठिकाना नहीं

कपल ने अपनी डॉगी के खो जाने के बाद उसे ढूंढने के लिए अपनी नौकरी और काम से समय निकाला और हर संभव कोशिश की। अब तीन महीने बाद अपनी पालतू डॉगी को सुरक्षित देख उनका दिल खुशी से भर उठा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News