देश का हेल्थ बुलेटिन जारी, 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस और मौतें

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 05:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गई है, अब देश का रिकवरी रेट 27.41 % हो गया है। 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि  देश में कुल 32138 सक्रिय मामले हैं, पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं जिसके कारण कुल मामलों की संख्या अब 46433 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 195 मौतें हुई हैं, जिसके कारण मरने वालों की संख्या 1568 हो चुकी है। 


वहीं इसी बीच  गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए शादी के कार्यों में 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। इसके साथ-साथ मृतक के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News