देश के प्रसिद्ध होटल व्यवसायी ओबेरॉय का निधन, पद्म विभूषण पुरस्कार से हुए थे सम्मानित
punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 07:34 PM (IST)

नई दिल्ली : देश के प्रसिद्ध होटल व्यवसायी पृथ्वी राज सिंह (पीआरएस) ओबेरॉय का मंगलवार को निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। ओबेरॉय होटल्स के पूर्व अध्यक्ष ओबेरॉय ने अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ी है। श्री ओबेरॉय का जन्म 1929 में नई दिल्ली में हुआ। उनकी शिक्षा भारत, ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में हुई।
पद्म विभूषण पुरस्कार से हुए थे सम्मानित
ओबेरॉय ने कई देशों में लक्जरी होटलों के प्रबंधन के अलावा, ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉट्र्स को एक लक्जरी ब्रांड के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ओबेरॉय होटल्स वेबसाइट पर लिखा है, ‘‘महत्वपूर्ण शहरों में कई लक्जरी होटल खोलकर ओबेरॉय होटलों को अंतरराष्ट्रीय लक्जरी यात्रियों के मानचित्र पर लाने का श्रेय पीआरएस ओबेरॉय को दिया जाता है।‘‘ ओबेरॉय को उनके जीवनकाल के दौरान, आतिथ्य क्षेत्र में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार और प्रशंसाएं मिलीं। उन्हें 2008 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
लोगों ने बिजनेस टाइकून को दी श्रद्धांजलि
उद्योगपतियों, राजनेताओं और देश के कई लोगों ने बिजनेस टाइकून को श्रद्धांजलि दी। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा ‘‘उन्होंने ‘ओबेरॉय' भारतीय लक्जरी आतिथ्य अनुभव के लिए एक वैश्विक पहचान बना दिया और किसी भारतीय होटल को वैश्विक रैंकिंग के शीर्ष पर रखने वाले पहले व्यक्ति बने। उन्होंने मुंबई पर 26/11 के हमले के बाद चुपचाप समूह को वीरतापूर्वक एकजुट किया।‘‘
P.R.S Oberoi passed away this morning. His many achievements were never sufficiently recognised. He made ‘Oberoi’ a global byword for the Indian luxury hospitality experience and the first to put an Indian hotel on the very top of global rankings. He also rallied the group… pic.twitter.com/q7BDVtImI3
— anand mahindra (@anandmahindra) November 14, 2023
ममता बनर्जी ने व्यक्त की संवेदना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओबेरॉय परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बनर्जी ने एक्स पर लिखा ‘‘ओबेरॉय समूह के अध्यक्ष और भारत के आतिथ्य सम्राट पद्म विभूषण पीआरएस ओबेरॉय के निधन से दुखी हूं। उन्हें दार्जिलिंग में प्रशिक्षित किया गया था और उनकी उपलब्धियां पश्चिम बंगाल से अटूट रूप से जुड़ी हुई हैं। हम सभी अपूरणीय क्षति महसूस करेंगे। उनके परिवार, दोस्त और प्रशंसक के प्रति संवेदनाएं।‘‘ ओबेरॉय, को ‘‘बिकी‘' के नाम से जाना जाता है। वह द ओबेरॉय ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय राय बहादुर एम.एस. ओबेरॉय के पुत्र थे।
Saddened by the demise of Padma Vibhushan PRS Oberoi, Chairman of the Oberoi group, and the hospitality tycoon of India.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 14, 2023
He was trained in Darjeeling and his achievements have been inextricably linked to West Bengal. We shall all feel the irreparable loss.
Condolences to the…