नियंत्रण रेखा के पार मौजूद आतंकियों की सूची में हो रहा है सुधार

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हाल में हुए आतंकवादी हमलों से कराह रहा जम्मू कश्मीर का किश्तवाड़ जिला उन आतंकियों की सूची में सुधार कर रहा है जिनका कुछ अता-पता नहीं है और जो पाकिस्तान या पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद हैं। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 
PunjabKesari

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में फैसला किश्तवाड़ और अथोली के पुलिस उपसंभागों की अपराध समीक्षा बैठक में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति के. पाठक ने की। बैठक में उन आतंकियों की थानावार सूची पर गहन चर्चा की गई जिनका कुछ अता-पता नहीं है और जो फिलहाल पाकिस्तान या पीओके में मौजूद हैं। 
PunjabKesari

गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र में आने वाले इस जिले में पिछले साल एक नवंबर को भाजपा के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद वरिष्ठ आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षा गार्ड की नौ अप्रैल को एक स्वास्थ्य केन्द्र के अंदर हत्या की गई थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News