निगम चुनाव : शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 09:26 PM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): नगर निगम चुनाव के चलते शराब के शौकीनों के लिए अगले 48 घंटे परेशानी वाले हो सकते हैं। चुनाव के दौरान तीन दिन ऐसे होंगे, जब शराब के ठेके पूरा दिन बंद रहेंगे। साथ ही बॉर्डर एरिया पर भी नजर रखी जाएगी। इसको लेकर ठेकेदारों को एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमैंट ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। चुनाव 18 दिसम्बर को होने हैं, जिससे 48 घंटे पहले से ही शहर के सभी ठेकों को विभाग की ओर से सील किया जाएगा।

विभाग ने संबधित इंस्पैक्टरों को जांच के लिए ड्यूटी भी लगाई है। इसके लिए दो ई.टी.ओ. भी रात भर टीम के सदस्यों के साथ चैकिंग करेंगे। विभाग के निर्देश के अनुसार 16 दिसम्बर को शाम 5 बजे से ही शराब के सभी ठेके बंद करने होंगे। जिसके साथ ही बॉडर एरिया के शराब के ठेके भी बंद रहेंगे। इसके बाद 17 दिसम्बर को पूरा दिन और 18 दिसम्बर चुनाव वाले दिन शाम करीब 6 बजे ठेके खोल सकेंगे।

मतगणना 20 दिसम्बर को होगी, उस दिन भी शाम तक ठेके बंद रहेंगे। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमैंट के कमिश्नर रविन्द्र कौशिक ने बताया कि विभाग की ओर से टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस की भी सहयोग लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News