Lockdown के बीच खाने की तलाश में मंदिर पहुंचा भूखा भालू, बंद गेट देख गुस्से में फैंकने लगा डस्टबिन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी ने सभी लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है।

 

वहीं लॉकडाउन से इंसान से लेकर जानवर भी प्रभावित हो रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें 2 भालू खाने की तालाश में मंदिर के बाहर नजर आए। उक्त वीडियो छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के घुंचापाली पहाड़ी पर स्थित श्री चंडी माता मंदिर का है, जहां कई सालों से भालू जंगल से निकलकर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के हाथ से भोजन खाने आते है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 2 भालू मंदिर के बाहर आए और खाना न मिलने से गुस्से में डस्टबिन फैंकने लगे। फिर दोनों खेलते नजर आए। उक्त वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News