देश में एक बार फिर से हुआ कोरोना ब्लास्ट, बीते 24 घंटे में सामने आए 13 हज़ार से भी ज्यादा नए मामले, 38 लोगों ने गंवाई जान

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 09:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश भर में कोरोना मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रहीहैं। पिछले 24 घंटों में एक बार फिर से देश में कोरोना का ब्लास्ट हुआ।  पिछले 24 घंटे में कोविड के  13,313 नए मामले सामने आए। यह नंबर बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है। इसके साथ ही 38 लोगों की जान भी चली गई। जिसके साथ ही देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,24,941) मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में कोविड के 83 हजार से ज्यादा मरीज एक्टिव है और कोविड से ठीक होने वाली दर 98.6 फीसदी है, बीते 24 घंटे में 10,972 मरीजों ने कोविड को हराया है।

देश के इन पांच राज्यों में कोविड की स्थिति चिंताजनक बनी है जिनमें से केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) और उत्तर प्रदेश (678) शामिल हैं। वैक्सीनेशनल की बात करें तो कल 14 लाख से ज्यादा (14,91,941) कोविड टीके लगाये गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News