कोरोना का खौफ: कनाडा ने भारत-PAK से आने वाली उड़ानों पर 30 दिन के लिए लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 10:18 AM (IST)

इंटरनेशल डेस्क: कनाडा ने भारत और पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन देशों से सभी उड़ानों पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है। परिवहन मंत्री उमर अल्घाब्रा ने कहा कि प्रतिबंध गुरुवार से शुरू होगा। उबता दें कि भारत में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,30,965 हो गई।

PunjabKesari

दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस बीच ओन्टारियो प्रांत के प्रमुख डग फोर्ड ने अपने राज्य में पाबंदियों की कुछ घोषणाओं पर लोगों की नाराजगी का जिक्र करते हुए खेद जताया और स्वीकार किया कि उनकी सरकार ने कदम उठाने में जल्दबाजी की। हालांकि उन्होंने इस्तीफे की संभावना को खारिज कर दिया।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News