घटने लगे covid केस, विशेषज्ञों का अनुमान- भारत में 23 जनवरी को पीक पर आएगा कोरोना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना केस घटने लगे हैं। वहीं इसी के साथ चर्चा शुरू हो गई है कि क्या देश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है। वहीं नए आंकलनों के मुताबिक भारत में कोरोना का चरम अब 23 जनवरी को आ सकता है। कहा जा रहा है कि इस दौरान देश में 7 लाख से अधिक मामले आने की संभावना है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि फरवरी के अंत तक भारत में कोविड-19 की मौजूदा लहर लगभग खत्म हो जाएगी।

 

IIT कानपुर के ‘सूत्र’ मॉडल की मानें तो जनवरी के आखिरी हफ्ते में देश में कोरोना संक्रमण का अपने चरम पर होगी। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,73,80,253 हो गई। संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप के 8,209 मामले भी शामिल हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News