कोरोना के खिलाफ जंग होगी और तेजी, आज चीन से 6.5 लाख टेस्टिंग किट्स पहुंचेगी भारत

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना से निपटने के लिए चीन से करीब साढ़े छह लाख टेस्टिंग किट गुरुवार को दोपहर भारत पहुंच जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक गुआंगझाउ की वोंडफो कंपनी से तीन लाख और झूहाई की लिवज़ोन कंपनी की ढाई लाख रैपिड टेस्टिंग किट्स तथा शेन्झेन की एमजीआई कंपनी की एक लाख आरएनए एक्सट्रैक्शन किट्स को कल देर रात कस्टम क्लीयरेंस मिल गई है और आज सुबह कार्गो विमान से इन कुल साढ़े 6 लाख किट्स की खेप भारत के लिए रवाना हो चुकी है और यह शाम तक यहां पहुंच जाएगी।

 

सूत्रों ने बताया कि इन टेस्टिंग किट्स को भारत ने इनकी निर्माता कंपनियों से खरीदा है। ये चीन की ओर से किसी सहायता का भाग नहीं है। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास और गुआंगझाउ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इन किट्स को वाणिज्यिक आधार पर प्राप्त करने तथा कस्टम आदि औपचारिकताओं को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करके भारत रवाना करने तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि देश में कोरोना  संक्रमितों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है और 414 लोगों की मौत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News