कोरोना का खौफ: तिहाड़ जेल से छोड़े गए 400 से ज्यादा कैदी

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 09:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना ने भारत समेत पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 से पार हो चुकी है जबकि 24 की मौत हो गई है। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली की तिहाड़ जेल से 28 मार्च को 356 कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है। अंतरिम जमानत 45 दिनों के लिए होगी। 63 कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर जमानत दी गई है जोकि 8 हफ्ते के लिए होगी।

 

तिहाड़ जेल प्रशासन ने बैरक से भीड़ कम करने के लिए यह फैसला लिया। कोरोना के चलते देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है। वहीं लॉकडाउन के कारण देश में कई रोजगार ठप्प हो गए हैं। मजदूर, रिक्शाचालक और फैक्ट्री कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं जिसके चलते वो अपने-अपने गांवों की तरफ पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News