देश में कोरोना रिकवरी दर 60.81 प्रतिशत

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित मरीजों के रोगमुक्त होने (रिकवरी) की दर बढ़कर 60.81 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी कि देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर बढ़कर 60.81 प्रतिशत हो गई है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,35,433 सक्रिय मामले हैं और 3,94,226 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जिससे संक्रमण मुक्ति की दर बढ़कर 60.81 प्रतिशत हो गई है। 

पिछले 24 घंटे में 14,335 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। संक्रमण मुक्त मरीजों और सक्रिय मामलों का फासला बढ़कर अब 1,58,793 हो गया है। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच सुविधा उपलब्ध कराने वाले लैब की संख्या भी लगातार बढ़ती हुई 1,087 हो गयी है जिससे नमूना जांच की गति भी तेजी हुई है। देश में फिलहाल अब तक 95,40,132 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News