कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आए कर्नाटक के पुलिसकर्मी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 03:41 PM (IST)

बेंगलुरु: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी रहने के बीच कर्नाटक पुलिस के कई कर्मी कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए रक्त प्लाज्मा देने के लिए आगे आए हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके कर्मियों में से राज्य रिजर्व पुलिस और राज्य औद्यागिक सुरक्षा बल के 15 पुलिसकर्मियों ने अब तक प्लाज्मा दान किया है। ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए मंगलवार को सूद ने इन पुलिसकर्मियों के बारे में कहा कि ये सभी सिर्फ कोरोना योद्धा नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने वाले रक्षक भी हैं। डीजीपी ने ट्वीट किया, ये सभी सिर्फ कोरोना योद्धा नहीं, बल्कि रक्षक भी हैं। 

केएसआईएसएफ के छह पुलिसकर्मियों ने कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद प्लाज्मा दान किया।'' उन्होंने कहा कि केएसआरपी के नौ पुलिसकर्मियों ने भी प्लाज्मा दान किया है तथा 40 पुलिसकर्मी भी इस लड़ाई में अपना योगदान के लिए आगे आए हैं। इसके अलावा नियमित पुलिस बल के भी कई कर्मी प्लाज्मा दान कर चके हैं। राज्य में अब तक 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और कुछ की इससे मौत हो चुकी है। कर्नाटक में अब तक 2.91 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 2.04 लाख लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, 82,410 लोगों का इलाज चल रहा है और 4,958 लोगों की मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News