महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना के 60.20 फीसदी केस, जानें अन्य राज्यों का हाल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति भयावह होती जा रही है तथा इन तीनों राज्यों में कोरोना से अब तक 341,268 लोग प्रभावित हो चुके हैं, जो देश में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आई कुल आबादी का 60.20 फीसदी हैं। महाराष्ट्र में जहां कोविड-19 से 169,883 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं तमिलनाडु में 86,224 लोग तथा दिल्ली में अब तक 85,161 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,522 नये मामले दर्ज किये गये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,66,840 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से कुल 16893 लोगों की मौत हुई है तथा 334822 कोरोना मुक्त हो गए हैं। देश में इस समय कोरोना के 215,125 सक्रिय मामले हैं। 

PunjabKesari

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.66 लाख के पार 
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के साढ़े 18 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 5.66 लाख के पार पहुंच गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 18,522 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,66,840 हो गयी है हालांकि सकारात्मक बात यह है कि पिछले दो दिन से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। रविवार को जहां संक्रमण के 19,906 मामले दर्ज किये गये थे वहीं सोमवार को इससे थोड़े कम 19,459 मामले सामने आये तथा आज 18,522 नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 418 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 16,893 हो गई है। 

PunjabKesari

दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 13,099 रोगी ठीक हुए है , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,34,822 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,15,125 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 5257 मामले दर्ज किये गये और 181 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,883 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,610 हो गयी है। राज्य में 88,960 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News