महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामलों कमी आयी। इस दौरान महाराष्ट्र में जहां 5253 मामले घटकर 2,47,468 मामले रह गए। वहीं उत्तर प्रदेश में 993 मामले घटकर 44,031 तथा जम्मू-कश्मीर 984 मामले कम होकर 13,712 पर आ गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 71,49 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की कुल संख्या अब 67,57,132 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के कुल 9,07,883 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 57,44,693 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। 

 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 82,203 कोरोना मरीज ठीक हुए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 57,44,693 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 72,049 नये लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 67,57,132 हो गया है। इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे। इसी तरह सोमवार को रिकवरी और संक्रमण के मामलों की संख्या क्रमश: 76,737 और 74,442 रही। वहीं मंगलवार को 75,787 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु को मात, दी थी, जबकि 61,267 नये लोग इसकी चपेट में आए थे। पिछले

24 घंटों में 986 संक्रमितों की मौत होने के बाद देश में अब तक इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,04,555 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9.07,883 है। देश में इस समय मामलों का प्रतिशत 13.44 और रोगमुक्त होने वालों की दर 85.02 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 5.253 कम होकर 2,47,468रह गये हैं, जबकि 370 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,717 हो गयी है। इस दौरान 17,141 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,79,726 हो गयी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News