कोरोना वायरस के डर के बीच सामने आया फलों पर थूक लगाकर बेचने का वीडियो, पुलिस ने दर्ज की FIR

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है। वही कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के दौरान रायसेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फल बेचने वाला अपनी लार फलों पर लगाता दिख रहा है। इस वीडियो को लोग शेयर कर कोई भी सामान खरीदने में सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं।

वीडियो बताया जा रहा है पुराना
वीडियो मध्य प्रदेश के रायसेन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में फल विक्रेता अपने ठेले पर फलों को रख रहा है और इसी दौरान वह संतरे पर थूक लगा रहा है। वीडियो पुराना बताया जा रहा है, मगर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इस तरह के वीडियो ने लोगों के दिलों में खौफा पैदा कर रहा है। 

पुलिस ने दर्जद किया केस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फल बेचने वाले शख्स के खिलाफ धारा 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया है और फिलहाल शेरू अपने घर पर ही है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस में तेज वृद्धि होने के कारण पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया वीडियो देखने के बाद पुलिस ने मामलादर्ज किया है।

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
को  बतां दे कि देश में कोरोना का कहर थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 3,000 पार कर गयी है। वहीं कम से कम 80 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 478 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा है कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने रोकने के लिए सरकार ने प्रयासों को तेज करते हुए खास पृथक वार्ड बनाने की घोषणा की है और तेजी से बढ़ रहे मामले वाले इलाकों में त्वरित जांच शुरू की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News