पुडुचेरी में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सामने आए इतने मामले

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 02:57 PM (IST)

पुडुचेरी- देश के कई राज्यों में जहां कोरोना की रफ्तार थमती हुई नज़र आ रही हैं वहीं पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 64 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,26,806 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 

पुडुचेरी में 35, कराईकल में 23 और माहे में छह नए मामले दर्ज किये गये।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने जानकारी देते हुए कहा कि यानम में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
 

बुधवार की पूर्वान्ह्र 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत को कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया और केन्द्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या 1,844 ही है।

श्रीरामुलु ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 655 हैं जिनमें से 102 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 553 लोग घरों में पृथक-वास में हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 48 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,307 हो गई है।
 

उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 10,36,889 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है, जिनमें से 7,02,067 लोगों को पहली खुराक और 3,34,822 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News