12 राज्यों के 22 जिलों में 14 दिन से कोई मरीज नहीं है: स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः  देश में कोरोना संक्रमण भारत में लगातार बढ़ रहा है।आज स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इससे जुड़े नए डाटा और जानकारियां लोगों के सामने रखी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के कारण देश में मृत्यु की दर 3.3 फीसदी है और सबसे अधिक 75 फीसदी मौत बुजुर्गों की हुई है। 12 राज्यों के 22 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई केस नही आया है।
 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के कुल संक्रमण का 29.84 फीसदी मामला तब्लीगी ज़मात से जुड़ा है। दिल्ली में तब्लीगी जमात से जुड़े 63 फीसदी, तमिलनाडु में 84 फीसदी, तेलंगाना में 79 फीसदी, यूपी में 59 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 61 फीसदी, असम में 91 फीसदी और अंडमान निकोबार में 83 फीसदी मामले हैं। भारत में तब्लीगी जमात से जुड़े अब तक 4291 केस हैं।

PunjabKesari

वहीं गृह मंत्रालय की अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि वैसे विदेशी नागरिक जो भारत में फंसे और वीजा खत्म हो गया है उनका वीजा 3 मई तक मुफ़्त में बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों ने हेल्पलाइन स्थापित कर दिए है । गृह मंत्रालय की हेल्पलाइन 1930 और 1944 सेवाएं प्रदान कर रहा है. 112 भी आपातकालीन सेवा के तौर पर काम कर रहा है।

PunjabKesari

मृतकों की संख्या ने 24 घंटे में काफी रफ्तार पकड़ी
भारत में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या ने 24 घंटे में काफी रफ्तार पकड़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

हालांकि इसी बीच राहत की खबर है कि 1992 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं और ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडू में कोरोना ने ज्यादा कहर बरपाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News