corona update: देश में कोरोना मरीज 4.40 लाख के पार, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने वायरस से जीती जंग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 14,933 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4.40 लाख के पार हो गया। इस दौरान करीब 11 हजार लोगों के रोगमुक्त होने से हालांकि थोड़ी राहत भी मिली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 14,933 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,215 हो गई है।

PunjabKesari

पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 312 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गई है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 10,994 रोगी ठीक हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,48190 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,78,014 सक्रिय मामले हैं।

PunjabKesari

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में Covid-19 के कुल 10,994 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.38 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार सुबह तक जिन 312 लोगों की मौत हुई उनमें से 113 महाराष्ट्र से, 58 दिल्ली से, 37 तमिलनाडु से, 21 गुजरात से, 19 उत्तर प्रदेश से, 14 पश्चिम बंगाल से, नौ हरियाणा से, सात-सात लोग राजस्थान और तेलंगाना से, छह मध्य प्रदेश से, पांच-पांच लोग आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से, तीन जम्मू-कश्मीर से, दो-दो लोग बिहार और पंजाब से तथा एक-एक व्यक्ति छत्तीसगढ़, गोवा, ओडिशा और झारखंड से था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News