दिल्ली में पैर पसार रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 300 नए मामले आए सामने, 14% के करीब पहुंची संक्रमण दर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में लंबे समय के बाद कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। बुधवार को 300 से अधिक मामले सामने आए और दो लोगों ने दम तोड़ दिया। 2160 जांच में 13.89 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। 
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में इस दौरान 163 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 806 हो गया है। दिल्ली में फिलहाल कोविड पॉजिटिविटी दर बढ़कर 14% के करीब पहुंच गया है। 

दिल्ली में कोरोना के 506 एक्टिव केस
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 506 हैं। इनमें से 452 होम आइसोलेशन व 54 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती सभी 54 मरीजों में से 17 आईसीयू में हैं। 21 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News