भारत में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 2 दिन में 10 हजार मामले....ये रिपोर्ट उड़ा देगी होश

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। पहले जहां देश में कोरोना के दस हजार मामले 74 दिन में आए थे वहीं आखिर अब पिछले दो दिनों में दस हजार मामले सामने आ गए हैं। 17-18 मई के बीच 10 हजार नए केस सामने आए जिससे देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है। चीन से शुरू हुई इस महामारी का पहला मरीज भारत में 30 जनवरी को केरल में सामने आया था। महज 109 दिन में यह आंकड़ा एक लाख पार पहुंच गया। खास बात यह है कि पहले 10 हजार मामले आने में जहां 74 दिन का समय लगा था, वहीं 90 हजार से एक लाख पर पहुंचने में सिर्फ दो दिन लगे।

 

देश में 30 जनवरी के बाद कोरोना का दूसरा केस 2 फरवरी को सामने आया और 3 फरवरी को तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया गया। इसके बाद करीब एक महीने तक देश में कोई मामला नहीं आया। अगला मामला 2 मार्च को सामने आया जब दो और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि होती गई। हालांकि अमेरिका और कई यूरोपीय देशों के मुकाबले अब तक हमारे यहां संक्रमण की रफ्तार कम रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News