देश में घटी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए 5,076 नए मामले, एक्टिव केस में भी आई कमी
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 5,076 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,44,95,359 हुई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 47,945 रह गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 11 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,150 हो गयी। मौत के नए मामलों में केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए मौत के चार मामले भी शामिल हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 5,076 नए मामले सामने आए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
कुल मामले: 4,44,95,359
सक्रिय मामले: 47,945
कुल रिकवरी: 4,39,19,264
कुल मृत्यु: 5,28,150
कुल वैक्सीनेशन: 2,14,95,36,744 pic.twitter.com/uB12c7wf46
उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी
'मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटे में 905 की कमी दर्ज की गयी है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी...सर्च ऑप्रेशन जारी

आज का राशिफल 2 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा