जेएनयू में कोरोना की एंट्री, स्वास्थ्य केंद्र का फार्मासिस्ट पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 05:27 AM (IST)

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) स्वास्थ्य केंद्र के एक फार्मासिस्ट के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार फार्मासिस्ट फिलहाल अपने घर में क्वारंटीन में हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि दिल्ली सरकार के जिला निगरानी अधिकारी को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है।
PunjabKesari
विश्वविद्यालय ने कहा, "जेएनयू स्वास्थ्य केंद्र आने वाले सभी छात्र, कर्मचारी और उनके परिजन कृपया ध्यान दें कि यदि उनमें कोविड-19 का कोई भी लक्षण दिखाई देता हो तो जब तक स्वास्थ्य केंद्र बंद है, तब तक वे अन्य स्वास्थ्य केंद्र या किसी सरकारी अस्पताल में जाएं।”
PunjabKesari
इसके साथ ही जेएनयू के सभी छात्रों और सदस्यों से कोविड-19 की रोकथाम के लिए समय-समय पर भारत सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है। जेएनयू ने 25 मई को छात्रावासों में फंसे छात्रों को विशेष श्रमिक ट्रेनों और अंतर-राज्यीय बस सेवा से अपने गृह-राज्य लौटने का परामर्श जारी किया था।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News