कोरोना वायरस: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3577 हुई, अब तक 83 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्ली : तमिलनाडु, महाराष्ट्र और दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के क्रमश: 74, 67 और 59 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है तथा यह 3577 पर पहुंच गई  है तथा संक्रमण के कारण अब तक 83 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 505 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। 

PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय की रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 3577 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 83 लोगों की मौत हुई है जबकि 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 490 लोग संक्रमित हैं तथा 24 लोगों की मौत हो गई है, दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 485 लोग संक्रमित हैं तथा तीन लोगों की मौत हुई है। 

PunjabKesari
इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 445 लोग संक्रमित हैं तथा छह लोगों की मौत हुई है। केरल में 306 संक्रमित हैं और दो लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 200 लोग संक्रमण के शिकार हैं लेकिन अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में 227 लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश में 161 और कर्नाटक में 144 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: एक और चार लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में 269, मध्य प्रदेश में 104 और गुजरात में 105 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: सात, छह और 10 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में पांच, पश्चिम बंगाल में तीन, केरल, जम्मू-कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश में दो-दो तथा बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News