25 दिनों में दोगुने हुए कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट भी बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है और पिछले 25 दिनों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित का आंकड़ा 15 लाख से बढ़कर दोगुना 30 लाख से अधिक हो गया। इस दौरान राहत की बात यह रही कि मृतकों की संख्या इसके अनुपात में नहीं बढ़ी और मृत्यु दक कम होने के साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की रिकवरी दर में उल्लेखनीय सुधार आया है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय के 29 जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक देश में 15 लाख 31 हजार 669 लोग कोरोना से संक्रमित और 34,193 लोगों की मौत हुई थी। नौ लाख 88 हजार 29 संक्रमित ठीक भी हुए थे और पांच लाख 9 हजार मामले अथार्त 33.26 प्रतिशत सक्रिय मामले और रिकवरी दर 64.50 प्रतिशत थी। मृत्यु दर 2.23 प्रतिशत थी।  रविवार को जारी आंकड़ों में भारत 30 लाख से अधिक संक्रमितों वाला तीसरा देश है। पहले पर अमेरिका और दूसरे स्थान पर ब्राजील है।
PunjabKesari
अमेरिका में अब तक सबसे अधिक 56,67,112 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,76,353 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 35,82,362 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,14,250 लोगों की मौत हो चुकी है। आज जारी आंकड़ों में संक्रमण के 69,239 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 30,44,940 हो गया।
PunjabKesari
इसी दौरान 57989 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 22,80,566 हो गई है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.89 फीसदी पहुंच गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 7,07,668 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 23.43 प्रतिशत हैं जबकि मृतकों की दर 1.87 प्रतिशत है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News