Corona Update: 73 दिनों के बाद 8 लाख से कम हुए सक्रिय मामले, मौत का आंकड़ा भी हुआ कम

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दिनाें से देश में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।  लगातार 11वें दिन संक्रमण के नए मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है। पिछले 24 घंटों में देश में 62,480 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 1,587 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं  73 दिनों के बाद सक्रिय मामले 8 लाख से कम हुए हैं। 


24 घंटे में  1,587 मरीजाें की मौत 
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 480 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,97,62,793 हो गई है। 1,587 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 3,83,490 हो गई है। 


महाराष्‍ट्र में भी कम हुए कोरोना के मामले 
मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2 करोड़ 85 लाख 73 हजार 21 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.28 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है।  कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।


 

वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर हुआ 26,89,60,399
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 32,59,003 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 26,89,60,399 हो गया है।  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 19,29,476 सैंपल टेस्ट किए गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News