महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 51,880 नए मामले आए, 891 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 10:43 PM (IST)

मुंबईः देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 51,880 नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में चार मई को 51,880 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 48,22,902 हो गया है। 891 लोगों की जान जाने के बाद कुल मृतक भी बढ़कर 71,742 हो गए हैं। आज राज्य में 65,934 बीमारी से ठीक भी हो गए, जबकि अब तक कुल 41,07,092 रिकवर हो चुके हैं। 
PunjabKesari
वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस के सामने आए नए मामलों ने राहत दी है। शहर में पिछले 24 घंटों में सिर्फ ढाई हजार नए मामले सामने आए हैं, जोकि मिड मार्च के बाद सबसे कम हैं। बीते कुछ दिनों से मुंबई में संक्रमण के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। 
PunjabKesari
बता दें देश में पिछले हफ्ते से लगातार प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई। देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। कई राज्यों में टीकाकरण अभियान पर वैक्सीन की कमी से ग्रहण लगता नजर आ रहा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News