कोरोना कर्फ्यू जारी, बिना वजह घरों से निकलने वालों पर कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 06:07 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : कोरोना महामारी से लोगों के बचाने के लिए सरकार द्वारा लगाया गया कोरोना कर्फ्यू शनिवार को भी जारी रहा। पुलिस इस कर्फ्यू के दौरान आवाजाही करने वालों को बिना वजह घरों से बाहर न आने की अपील भी लगातार कर रही है। परंतु लोग पुलिस एवं प्रशासन की अपील के बावजूद घरों से बाहर आ रहे हैं जिनमें अधिकतर नौजवान युवा शामिल हैं। पुलिस ने नियमों की उल्लंघना करने वालों पर शनिवार को जुर्माना भी किया। हटली मोड़, नगरी अड्डे, कालीबड़ी सहित अन्य कई स्थानों पर पुलिस की टीमों ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की। आवाजाही करने वालों से पूछताछ की गई कि वे किस काम से अपने घरों से बाहर आए हैं।

PunjabKesari

आपको बता दें कि शहर को विभिन्न इलाकों से जोडऩे वाले मार्गों पर पुलिस ने तारबंदी कर रखी है। नगरी अड्डा, जराई चौक, कालीबड़ी, स्टेडियम मार्ग, ड्रीम लैंड मार्ग सहित अन्य कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है जो आवाजाही करने वालों से पूछताछ कर रहे हैं। उधर, सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का समय भ्भी सोमवार सुबह से खत्म हो रहा है। ऐसे में सोमवार के बाद यह कर्फ्यू हटा दिया जाएगा या नहीं, इसे लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News