कोरोना: देश की पहली मोबाइल लैब 15 दिन में तैयार, 1-2 हजार सैंपल की रोज होगी जांच

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 10:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार लगातार अहम कदम उठा रही है। देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। गरीबों को DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए आर्थिक मदद दी जा रही है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब का उद्धाटन किया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) द्वारा इसका निर्माण किया है। इस मोबाइल लैब द्वारा एक दिन में 1,000 से ज्यादा सैंपल्स की स्क्रीनिंग कर सकता है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार से भी ऊपर पहुंच गई है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,393 तक पहुंच गई है। वहीं 4 हजार 2 सौ 58 लोग इस वायरस से अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 681 लोगों की मौत अब तक दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा अस्पतालों में अभी भी कोरोना के 16,454 मरीजों का इलाज चल रहा है।
PunjabKesari
पुडुचेरी विधानसभा में आज मुख्यमंत्री समेत अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया गया है। इसके साथ ही पुडुचेरी ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां सीएम समेत अन्य नेताओं का कोरोना टेस्ट किया गया है। सीएम वी. नारायणसामी, विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोलुंडू, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का कोरोना टेस्ट आज विधानसभा में किया गया।
PunjabKesari
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
इस वक्त भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 5 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब तक 5,649 लोगों में कोरोना टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। इस वायरस से महाराष्ट्र समते देश के 7 सात राज्यों में संक्रमितों का आंकड़ा 1000 पार कर चुका है।  वहीं 251 लोगों की अब तक यहां मौत हो चुकी है। इसका अलावा दिल्ली में 2248, गुजरात में 2407, उत्तर प्रदेश में 1481, राजस्थान में 1888, तमिलनाडु में 1628 और मध्य प्रदेश में 1611 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News