केरल में कोरोना का कहर जारी, सक्रिय मामले 2.46 लाख के पार

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 01:14 AM (IST)

तिरुवनंतपुरमः केरल में कोरोना का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 6,000 से अधिक मामलों के बढ़ने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 2.46 लाख के पार पहुंच गयी है जो पूरे देश में सर्वाधिक है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज 29,322 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,51,455 हो गई है। 

इस दौरान 131 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,280 हो गया है। इसी अवधि में 22,938 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़ कर 38,83,186 हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 6,251 का इजाफा होने के बाद इनकी संख्या बढ़ कर 2,46,467 हो गई है। गौरतलब है कि केरल में इन दिनों सक्रिय मामलों के अलावा नए मामले, स्वस्थ मामले और मौत के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं। देश में दर्ज किए गए नए मामलों में से करीब 70 फीसदी मामले केरल से सामने आ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News