दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, दो महीने बाद रिकॉर्ड 3,256 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 11:16 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना एक बार फिर भयावह रूप लेने लगा है और पिछले 24 घंटों में 3,256 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या रविवार को 1.92 लाख के करीब पहुंच गई तथा 29 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 4,567 हो गया। दिल्ली में शुक्रवार को 68 दिन बाद सर्वाधिक 2914 नए मामले आए थे। शनिवार को 2973 मामले आए। राजधानी में दो माह के अंतराल के बाद दो सितंबर को वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आए थे और पिछले पांच दिनों से इनमें बड़ा उछाल जारी है। राजधानी में आज नए मामले बढ़ने के साथ ही निषिद्ध क्षेत्रों की गिनती में 100 का इजाफा होना भी डराने वाला है।

शनिवार के आंकड़ों में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 976 से बढ़कर 1076 पर पहुंच गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,256 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,91,449 पहुंच गई है। इस दौरान 2,188 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,65,973 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 36 हजार से अधिक 36,046 नमूनों की जांच हुई है।

राजधानी में प्रति दस लाख पर 93,711 जांच हुई है। अब तक कुल 17,80,512 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1039 की छलांग लगाकर 20 हज़ार के पार 20,909 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइशोलेशन में 11,010 हैं। नए मामलों की तुलना में तंदरुस्त होने वालों की संख्या कम रहने से रिकवरी दर कल के 87.03 फीसदी से घटकर आज 86.69 रह गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और पहले की तुलना में अधिक जांच से नए मामले बढ़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News