देश में कोरोना का बड़ा विस्फोट, जानें किस राज्य में आए कितने केस

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत में कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में कोरोना इन दिनों अपनी चरम सीमा पर है बता दें कि बुधवार को दो लाख 47 हजार 417 नए केस दर्ज किए गए। वहीं, देश में एक्टिव केस अब 11 लाख 17 हजार 531 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 13.11 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि  बुधवार रात 12 बजे तक 2 लाख 45 हजार 525 केस आ चुके थे जबकि कुछ राज्यों के डेटा अभी जुड़ने बाकी थे। फाइनल आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय गुरुवार को जारी करेगा।
 

आईए जानते हैं  देश के इन राज्यों में कोरोना के कैसे है हालात?
 

दिल्ली: देश की राजधानी  दिल्ली में बुधवार को कोविड के 27,561 नए मामले आए हैं जबकि 40 लोगों की मौत हुई है। शहर में संक्रमण की दर 26.22 प्रतिशत दर्ज की गई है।  
 

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 46,723 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के मामलों से 12,299 अधिक हैं। महामारी से 32 और मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमण के नए मामलों में ओमीक्रोन के 86 मामले हैं। राज्य में अभी कोविड-19 के 2,40,122 मरीज उपचाराधीन हैं। महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन संक्रमण के 1,367 मामले सामने आ चुके हैं।
 

तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना: बुधवार को तमिलनाडु में कोविड से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कर्नाटक में 10 और तेलंगाना में दो लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में संक्रमण के 17,934 नए मामले आए हैं जबकि कर्नाटक में 21,390 और तेलंगाना में 2,319 लोगों के पिछले 24 घंटों में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 
 

उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना के 13592 नए मामले दर्ज हुए। सबसे ज्यादा केस लखनऊ (2181) से मिले हैं। नोएडा में 1992 और गाजियाबाद में 1526 केस मिले। राज्य में तीन मरीजों की मौत की खबर है। यूपी में एक्टिव मरीज 57 हजार से अधिक हो गए हैं।
 

बिहार: बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,413 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमित 3 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए नए मामलों में सबसे अधिक 2,014 पटना में सामने आए हैं। बिहार में वर्तमान में 28,659 मरीज उपचाराधीन हैं। 
 

पंजाब: यहां 6,344 नए मामले बुधवार को सामने आए। राज्य में एक्टिव केस 27 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं 10 लोगों की मौत हो गई।

केरल: केरल में भी 12742 मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे अधिक मामले तिरुवनंतपुरम से हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News