दिल्ली में कोरोना केसों ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 800 के करीब पहुंचे मामले, संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत
punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 07:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 795 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, यहां संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत रही।
Delhi reports 795 new #COVID19 cases, 556 recoveries, and zero deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 11, 2022
Active cases 2247 pic.twitter.com/QxngWiyXky
दिल्ली में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19, 12, 063 और मृतकों की संख्या 26, 218 हो गई है। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 19, 326 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2247 एक्टिव मामले हैं।
बीते 24 घंटों में 556 मामलों ने रिकवरी दर्ज की है, इसी के साथ अब तक कुल 18,83,598 रिकवर होकर घरों को लौट गए हैं। बता दें कि, शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 655 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 3.11 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इस दौरान कोरोना से दो मरीजों ने दम तोड़ा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश