Coromandel Express Train: मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, अब तक 70 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 12:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई है। यह ट्रेन ओडिशा के बालासोर के करीब 10 किलोमीटर दूर हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई है। इस हादसे में करीब 70 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 350 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उड़ीसा के मुख्यमंत्री स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। 

कई लोगों के मारे जाने की आशंका
जानकारी के मुताबिक ट्रेन की तीन स्लीपर बोगियों को छोड़कर पूरी की पूरी ट्रेन पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने वाले बोगियों की संख्या 18 बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य को शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से कोलकाता के शालीमार रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। दोनों ट्रेनों की टक्कर के पीछे वजह खराब सिग्नल बताया जा रहा है।  
PunjabKesari
कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुर्घटना को लेकर SRC का कहना है कि हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार होने की जानकारी मिली है। SRC ने ODRAF टीम को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया है ताकि तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सके। बालासोर के कलेक्टर को भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। आसपास के इलाकों के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। 

रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए
033-26382217,89720739325, 9332392339, 8249591559, 7978418322 और 9903370746 इन दिए गए नंबरों पर पर संपर्क करके अपने रिश्तेदारों की जानकारी ले सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News