पीएम मोदी की यात्रा के लिए हेलिपैड बनाने के लिए पेड़ों को काटने पर विवाद

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 12:49 AM (IST)

बलांगीर (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बलांगीर जिले की निर्धारित यात्रा से दो दिन पहले अस्थायी हेलिपैड तैयार करने के लिए पेड़ों को कथित तौर पर काटने की वजह से रविवार को विवाद पैदा हो गया। बलांगीर के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) समीर सत्पथी ने कहा कि पूर्व अनुमति लिए बिना अस्थायी हेलिपैड तैयार करने के लिए जिले में रेलवे स्टेशन ग्राउन्ड के निकट कई पेड़ काटे गए हैं।

सत्पथी ने कहा कि इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने हालांकि दावा किया कि जो लोग प्रधानमंत्री की यात्रा से डरे हुए हैं वे वन अधिकारियों का ‘गलत इस्तेमाल’ करते हुए झूठा अभियान चला रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News