‘जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे होते रहेंगे’… मध्य प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह का गजब बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 11:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने राज्य की जर्जर सड़कों पर घमंडी अंदाज में टिप्पणी की, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है। मंत्री से जब पूछा गया कि खराब सड़कों और गड्ढों की स्थिति में सुधार के क्या उपाय हैं, तो उन्होंने कहा कि जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं है जिसमें गड्ढा होता ही नहीं है। ऐसी तकनीक अब तक PWD के ध्यान में नहीं आई है। 

वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं है, जिसमें गड्ढा होता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी तकनीक अब तक PWD के संज्ञान में नहीं आई है. मंत्री जी अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए कहा कि वर्षाकाल में सड़कों पर गड्ढे कब नहीं हुए, और किस राज्य में नहीं हुए? मंत्री जी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जिन देशों को तकनीक की दृष्टि से सबसे बेहतर मानते हैं, क्या वहां गड्ढे नहीं हैं? 

खराब सड़कों से आम लोगों का हाल 
सड़कों की चिंताजनक हालत के चलते कई इलाकों में गर्भवती महिलाओं को एम्बुलेंस भी नहीं मिल पाती, जिससे उन्हें डोली या कंधों पर इंसानी मदद ले जाने को मजबूर होना पड़ता है। भयंकर बारिश के दौरान छोटे पुल और रास्ते जलमग्न हो जाते हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सफर करना जोखिमपूर्ण रहता है।  



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News