कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरवाट जारी, 24 घंटे में आए 5 हज़ार से कम नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या भी हुई कम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी कम होकर करीब 46 हजार पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4369 नए केस सामने आए, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 46347 रह गई है।
वहीं, बीते 24 घंटे में 4,369 नए केस मिलने से देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,04,949 हो गई है, जबकि कोविड संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 5,28,185 पहुंच गई है. बता दें कि एक दिन पहले एक्टिव केसों की संख्या 47,176 थी।