तेलंगाना में दूषित खाना बना जानलेवा, 2 लोगों की मौत, 14 बीमार

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 11:42 PM (IST)

करीमनगरः तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक ईंट भट्ठे पर कथित तौर पर दूषित भोजन खाने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गौरेड्डीपेट गांव में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले ओडिशा के श्रमिकों ने मंगलवार को पेद्दापल्ली में एक दुकान से मुर्गे का मांस खरीदा और इसके अन्य अवशेष एकत्र किए। 

पुलिस अधिकारी ने कहा,''उन्होंने दो दिनों तक मुर्गे का मांस पकाकर खाया। इसके बाद कुछ श्रमिक बीमार पड़ गए और उन्हें करीमनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला सहित दो श्रमिकों की मौत हो गई।'' 

पुलिस ने कहा कि श्रमिकों में से एक को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि 13 अन्य श्रमिकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News