ग्रेटर नोएडा में दूषित पानी पीने से लोगों की बिगड़ी तबीयत, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क. ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार हो गए हैं। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ईकोविलेज-2 सोसाइटी के निवासियों ने रविवार की रात से लोगों की तबीयत खराब होने लगी, जिनमें पेट दर्द, उल्टी और दस्त की समस्याएं देखने को मिलीं। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस ने कहा कि दूषित पानी पीने से ईकोविलेज-2 सोसाइटी में 50 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं। हालांकि, सोसाइटी के निवासियों का दावा है कि अब तक करीब 200 लोग इस दूषित पानी के कारण बीमार हो चुके हैं।

पुलिस की जांच में पता चला कि जिस पानी की टंकी से सोसाइटी को पानी आपूर्ति की जा रही थी, उसकी सफाई दो दिन पहले की गई थी। इसके बाद ही पानी के दूषित होने की शिकायत आई है। निवासियों का आरोप है कि पानी की टंकी की सफाई में रसायन का इस्तेमाल किया गया था, जिससे पानी दूषित हो गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिलने के बाद मौके पर बुलाया गया और वे अब आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News